BSP Rally in Lucknow: सपा पर प्रहार, CM योगी की तारीफ... मायावती की महारैली में जनता ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: बहुजन समाज पार्टी की ओर से पुरानी जेल रोड के कांशीराम स्मारक स्थल पर कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम और रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में लखनऊ कमिश्नरेट के 2114 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। राजधानी में 9 अक्टूबर गुरुवार को होने जा रही बसपा की रैली की तैयारियां पूरी हैं। पार्टी ने इसके लिए शहरभर को नीले झंडों और पोस्टर-बैनर से सजाया है। अपना खोया हुआ जनाधार पाने की कोशिश में जुटीं मायावती, रैली के जरिए एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन कर सकती हैं।

तैयारियां तो पांच लाख तक की भीड़ जुटाने की रख रखी है। स्वाभाविक है पार्टी की मंशा इसके जरिए यूपी की राजनीति में एक नयी करवट लेने की है। माना जा रहा है कि रैली अगर सफल रही तो बसपा के गिरते ग्राफ के बाद, 2027 के चुनाव को योगी बनाम अखिलेश माना जा रहा हो लेकिन इस लड़ाई में मायावती की भी एंट्री हो सकती है।

समर्थकों का भारी हुजूम देखकर मायावती ने जताया आभार 

काशीराम जयंती के अवसर पर बसप की मुखिया मायावती ने आज जनता को संबोधित किया विशाल रैली में मायावती ने जनता से बात करते हुए काशीराम के सम्मान में बनाई गई स्मारक के कुछ हिस्सों में मरम्मत में देरी के चलते लोग उन्हें पुष्पांजलि अर्पित न कर पाने की बात कही इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए उनका आभार जताया वही दूसरी तरफ उन्होंने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें सरकार में PDA की याद नहीं आती है। इसके आलावा उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार में पैसा दबाकर रखा जाता था।  

मायावती ने रैली में भारी संख्या में आये समर्थकों को भी धन्यवाद दिया और कहा- "इस बार मेरे साथ-साथ आप सभी ने भी लाखों की संख्या में आकर इस स्थल पर श्रद्धेय कांशीराम जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करके भीड़ के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Untitled design (39)

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि श्रद्धा सुमन कार्यक्रम और रैली को लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजिनक स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी है।

Untitled design (40)कार्यक्रम स्थल के आसपास और भीड़ में सादे कपड़ों में भी पुलिस और एलआईयू के जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में दूसरे जिलों और प्रांतों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। इस दौरान कई मार्गों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस, दमकल वाहन भी सुरक्षा मद्देनजर तैनात किए गए हैं।

बसपा नेत्री अपने चिर-परिचित अंदाज में गुरुवार को लखनऊ के कांशीराम स्मारक पार्क से एक बार फिर हुंकार भरती दिखेंगी। दरअसल, उप्र. में अगले कुछ महीनों में पंचायत चुनाव हैं और इसके बाद 2027 में विधानसभा चुनाव। ऐसे में माना जा रहा है कि अपनी इस रैली के जरिए मायावती संगठन को मजबूती का एक नया संदेश देंगी। रैली में मंच पर मायावती के साथ पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की मौजूदगी खास होगी। इसके अलावा सतीश चंद्र मिश्रा की उपस्थिति भी संभव है।

इन्हें किया गया तैनात
डीसीपी  4
एडीसीपी 7
एसीपी 21
इंस्पेक्टर 69
उपनिरीक्षक 549
महिला उपनिरीक्षक 31
 हेड कांस्टेबल 341
महिला कांस्टेबल 165
होमगार्ड 182
पीएसी चार कंपनी
आरएएफ एक कंपनी

 

ये भी पढ़े : 

भारत पेट्रोलियम की पाइप लाइन से तेल चोरी का मामला: करछना इलाके में पंप के नीचे सुरंग बनाकर वारदात को दे रहे थे अंजाम 

संबंधित समाचार