ऋषिकेश में बड़ा हादसा: बजरंग पुल का कांच का फर्श टूटने से गंगा में लापता हुआ युवक, SDRF की छानबीन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

ऋषिकेश। ऋषिकेश में प्राचीन लक्ष्मण झूला पुल के समानांतर बनाए जा रहे पारदर्शी कांच के फर्श वाले बजरंग सेतु से  दिल्ली का रहने वाला एक युवक गंगा नदी में गिरकर लापता हो गया। यहां राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार सवा दस बजे हुई जब हौज खास निवासी 31 वर्षीय हेमंत सोनी निर्माणाधीान पुल से गंगा नदी में जा गिरा। 

सजवाण ने बताया कि सोनी के दो साथियों अमित सोनी और अक्षत सेठ ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद रात में ही लापता की खोजबीन का काम शुरु कर दिया गया। हांलांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक हेमंत सोनी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनसुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों छोरों पर आवागमन बंद रखने की उचित व्यवस्था थी लेकिन ये तीनों लोग उसे लांघ कर पुल पर चले गए। 

उन्होंने बताया कि पुल के फर्श पर पारदर्शी कांच की प्लेटें बिछाए जाने का काम चल रहा था और रात में यह पता लगाना मुश्किल होता है कि अगले कदम के बाद कांच की पारदर्शी प्लेट बिछी हुई हैं या नहीं। सजवाण ने कहा कि संभवतः हेमंत सोनी से रात में यही चूक हो गई होगी और जहां फर्श पर पारदर्शी कांच की प्लेट नहीं लगी थी, उसी जगह से गंगा में गिरने से वह हादसे का शिकार हो गया होगा ।

ये भी पढ़े : 

Dhami Cabinet : दिवाली पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को धामी सरकार का तोहफा, अब 50 फीसदी बन सकेंगी सीधे सुपरवाइजर