पांच से अधिक हुआ चालान... तो रद्द होगा लाइसेंस और पंजीकरण, जेसीपी कानून-व्यवस्था ने लोगों की दी साफ चेतावनी
लखनऊ, अमृत विचार: यातायात व सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जेसीपी ने कहा कि इस माह में जिन वाहनों के पांच से अधिक चालान होंगे, उनके वाहन पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कराए जाएंगे। इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। इस वर्ष का नारा है- ‘सुगम रास्ते, सुरक्षित यात्रा।’
जेसीपी बबलू कुमार ने बताया कि माहभर के दौरान अलग-अलग अभियान चलाए जाएंगे। जिन वाहनों के इस महीने पांच से अधिक चालान होंगे, उनके रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे, ताकि लोगों में संदेश जाए कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन दंडनीय है। सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी, जिसके तहत शहर के सभी ट्रॉमा सेंटरों को पुलिस से टाई-अप किया जाएगा, ताकि हादसे के शिकार लोगों को तुरंत इलाज मिल सके।
उन्होंने कहा कि जो भी राहगीर किसी घायल को अस्पताल पहुंचाएगा और उसकी जान बचाई जा सकेगी, उसे 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से कोई सवाल नहीं किया जाएगा, जिससे लोग मदद के लिए आगे आएं।
चालकों को समझाए जाएंगे नियम
डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि ट्रक चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है।
इंजीनियरिंग सुधार पर भी जोर
डीसीपी दीक्षित ने कहा कि शहर में जहां-जहां ट्रैफिक जाम इंजीनियरिंग खराबी के कारण लगता है, वहां नगर निगम, एलडीए और अन्य विभागों से मिलकर सुधार कार्य कराया जाएगा। इसके लिए 15 दिनों से रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रैफिक जाम की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचें और पीक आवर्स में चौराहों पर मौजूद रहें, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
