नहीं थम रहा देर रात तक शराब बेचने का सिलसिला, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बंद समय में जारी बिक्री
मुनाफे के चक्कर में ऊंचे दामों पर परोसी जा रही शराब
लखनऊ, अमृत विचार : आबकारी विभाग के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद राजधानी में शराब दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। विभाग ने शराब बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक तय किया है, लेकिन कई दुकानों पर बंद होने के बाद भी देर रात तक बिक्री जारी है।
रायल होटल के पास स्थित शराब की दुकान रात 1 बजे तक खुली रहती है, जबकि ठाकुरगंज मल्लाहीटोला की देशी शराब की दुकान पर तो 24 घंटे शटर के नीचे से बिक्री की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत की कि देर रात तक शराब की बिक्री से नशे में धुत लोग हंगामा करते हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सूत्रों के मुताबिक, यह सब कुछ आबकारी निरीक्षकों की मिलीभगत से संभव हो रहा है। निरीक्षण के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जाती है और दुकानदारों को खुली छूट मिली हुई है। नतीजतन, बंद समय में ऊंचे दामों पर शराब बेची जा रही है। इससे जहां दुकानदारों की जेबें भर रही हैं, वहीं सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी करूणेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग लगातार ऐसे दुकानों के खिलाफ अभियान चला रहा है जो नियम विरुद्ध शराब बिक्री में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित लाइसेंसधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
