UP News: टिकैतराय तालाब ट्रांसमिशन रहेगा बंद, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित
लखनऊ, अमृत विचार: रखरखाव कार्य के चलते रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक टिकैतराय तालाब ट्रांसमिशन बंद रहेगा। इससे वैद्य स्टील, ऐशबाग, तालकटोरा, राजेन्द्र नगर, मवैया लोकोमोटिव सहित कई प्रमुख उपकेंद्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण बशीरतगंज, रानीगंज, नाका हिंडोला, दुर्विजयगंज, सुभाष मार्ग, पीली कॉलोनी, राम लीला ग्राउंड, मोतीझील और हैदरगंज तिराहा इलाकों की गुल रहेगी। इसके अलावा दुबग्गा उपकेंद्र पर भी रखरखाव कार्य के चलते सोमवार से बुधवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।
इस दौरान उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और विद्युत उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करें। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य शहर में बिजली आपूर्ति को और अधिक सुचारू और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। रखरखाव कार्य पूर्ण होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।
