अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन पर दी बधाई, बताया बिहार का अगला मुख्यमंत्री... तेज हुई सियासी हलचल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता और महागठबंधन के CM चेहरे तेजस्वी यादव आज 9 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। समर्थकों के साथ-साथ कई विपक्षी दिग्गज उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व यूपी CM अखिलेश यादव की बधाई ने सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने तेजस्वी को सीधे बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताकर बधाई दी, जिससे राज्य की राजनीति में नई बहस शुरू हो गई है।

अखिलेश का एक्स पोस्ट: ‘नौकरी-नायक’ को CM पद की शुभकामना

सुबह-सुबह अखिलेश ने अपने X हैंडल पर लिखा:  “बिहार के लोकप्रिय ‘नौकरी-नायक’ युवा नेता तेजस्वी यादव को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की असीम शुभकामनाएं!”  

यह संदेश सिर्फ बधाई नहीं, बल्कि BJP पर हमला और विपक्षी एकता का मजबूत संकेत है। अन्य नेताओं की बधाई में ऐसा कोई CM वाला जिक्र नहीं हुआ, जो इसे बिहार में ट्रेंडिंग टॉपिक बना रहा है।

सपा का बिहार में जोरदार प्रचार, कोई उम्मीदवार नहीं फिर भी 20+ रैलियां

सपा बिहार में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही, लेकिन अखिलेश व्यक्तिगत रूप से महागठबंधन के लिए डटे हैं। अब तक वे 20 से ज्यादा सभाएं कर चुके हैं और आज चार और रैलियां करेंगे। हर मंच से वे जनता से अपील करते हैं: “तेजस्वी को CM बनाओ, बिहार के युवाओं को नौकरी दो।”  

अपने अनोखे अंदाज में वे रोजगार, शिक्षा और विकास के मुद्दों पर BJP को घेरते हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर महागठबंधन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

विपक्ष में तेजस्वी के नेतृत्व पर मुहर

अखिलेश का यह कदम और उनकी सक्रियता साफ बताती है कि INDIA गठबंधन में तेजस्वी यादव को बिहार का चेहरा मानने पर कोई विवाद नहीं। यह संदेश न सिर्फ मतदाताओं तक पहुंच रहा है, बल्कि विपक्षी खेमे की एकजुटता को भी मजबूती दे रहा है।

संबंधित समाचार