डीएपी संकट का हल! 2,500 मीट्रिक टन खाद पहुंचने वाली है राजधानी, जानिए कब शुरू होगा वितरण?
लखनऊ, अमृत विचार : रबी फसल में किसानों को डीएपी की कमी नहीं होगी। कृषि विभाग ने 2500 मीट्रिक टन डीएपी की खेप मंगा ली है। रैक आने पर निजी व सहकारी क्षेत्र में डीएपी भेज दी है। जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को आलम नगर रेलवे स्टेशन पर रैक आने पर 2500 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुई है। इसमें 1500 मीट्रिक टन डीएपी निजी दुकानदारों को भेज दी है, जबकि एक हजार मीट्रिक टन डीएपी सहकारी समितियों को भेजी है।
इसके अतिरिक्त जिले में फास्फेटिक उर्वरक एनपीके एवं टीएसपी की पर्याप्त मात्रा में है। यह डीएपी का अच्छा विकल्प हैं। दलहन व तिलहनी फसलों की बुवाई के लिए किसान एनपीके का उपयोग करें। एक हेक्टेयर के लिए डीएपी के अधिकतम पांच बैग व यूरिया के अधिकतम सात बैग क्रय किए जा सकते हैं। किसी तरह की शिकायत कंट्रोल रूम 9198938099 पर करें।
