World Championship: सम्राट राणा ने रचा इतिहास, ISSF विश्व चैंपियनशिप में जीता Gold Medal,पदक से चूकीं ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मिस्र। भारतीय निशानेबाज सम्राट राणा और वरुण तोमर ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीते। मिस्र के काहिरा में सोमवार को हुई प्रतियोगिता की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सम्राट राणा 586-27x के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष पर रहे और हमवतन वरुण तोमर (586-26x) दूसरे स्थान पर रहे। 

फाइनल राउंड में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन 20 वर्षीय सम्राट राणा ने 243.7 अंकों के साथ चीन के हू काई को 0.4 अंकों से पीछे छोड़ दिया। वहीं वरुण तोमर 221.7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। यह राणा का किसी अंतरराष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में पहला पदक है। 

इससे पहले उन्होंने 2022 जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष और मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किए थे। सम्राट राणा, वरुण तोमर और श्रवण कुमार, जो क्वालीफायर में 582-16x के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे, ने भी कुल 1754 अंक बनाकर भारत को टीम स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंचाया और स्वर्ण पदक जिताया। इटली और जर्मनी ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते। 

इससे पहले, मनु भाकर (580-20x) और ईशा सिंह (583-25x) महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफायर में क्रमशः छठे और चौथे स्थान पर रहीं और पदक राउंड में जगह पक्की की। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने महिला टीम स्पर्धा का रजत पदक हासिल किया। वहीं व्यक्तिगत पदक नहीं जीत पायी। 

सुरुचि सिंह (577-17x) 14वें स्थान पर रहीं और जगह बनाने से चूक गईं, लेकिन उन्होंने टीम इवेंट में 1740-62x के स्कोर के साथ भारत को रजत पदक दिलाने के लिए योगदान दिया। चीन की टीम ने 1752-76x के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि दक्षिण कोरिया ने 1729-58x के साथ कांस्य पदक जीता। 

हालांकि, व्यक्तिगत फाइनल में मनु और ईशा सिंह दोनों ही पदक जीतने में सफल नहीं हो सकीं। मनु 139.5 अंक बनाकर सातवें स्थान पर रहीं, जबकि ईशा 159.2 अंकों के साथ अपनी सीनियर हमवतन साथी से एक स्थान ऊपर रहीं। मनु भाकर और ईशा सिंह के पास महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने का एक और मौका होगा। 

ईशा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा की एंट्री लिस्ट में भी शामिल हैं। मनु और ईशा दोनों ने अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोई व्यक्तिगत पदक नहीं जीता है, इस वैश्विक प्रतियोगिता में अब तक उनके तीनों पदक टीम वर्ग में आए हैं। सोमवार को चार पदकों के साथ इस प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या नौ हो गई। भारत ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते है। 

ये भी पढ़े : 

संबंधित समाचार