Delhi Car Blast : शाहीन शाहिद के पिता ने कहा- 'मुझे यकीन नहीं हो रहा, मेरी बेटी.....

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके को लेकर जांच जारी और इसके तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से भी जोड़े जा रहे हैं। इसे लेकर फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद के लखनऊ स्थित घर पर भी एनआईए, एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम पहुंची. इस दौरान शाहीन के पिता शाहिद अंसारी ने कहा हमारी बेटी ऐसी हरकत नहीं कर सकती। 

बता दें कि 30 अक्टूबर को अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उसके किराए के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक, एके-47 राइफल और कई मैगजीन बरामद हुई थीं। पूछताछ में मुजम्मिल ने अपनी गर्लफ्रेंड डॉ. शाहीन शाहिद का नाम बताया, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया। शाहीन की कार की डिक्की से हथियार मिले थे।

शाहीन शाहिद के पिता ने क्या-क्या बताया?

मीडिया से बात करते हुए डॉ. शाहीन शाहिद और उनके भाई परवेज सईद अंसारी के पिता सैयद अहमद अंसारी ने कहा, "मेरे तीन बच्चे हैं, शाहीन मेरी दूसरी है और मेरा तीसरा बेटा परवेज सईद अंसारी है। शाहीन ने इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई पूरी की है।

दोनों डिग्रियां मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थानों से हैं। जो भी आरोप शाहीन पर लगाया जा रहा है उस पर मुझे यकीन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल से बेटी से कोई मुलाकात नहीं हुई है। हालांकि एक महीने पहले उससे उनकी बात जरूर हुई थी। शाहीन को फरीदाबाद पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं परवेज के घर यूपी एटीएस छापेमारी करने पहुंची है। इस बीच पिता ने कहा कि पुलिस ने उनसे अब तक कोई संपर्क नहीं किया है। 

संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की हेड है शाहीन

आशंका जताई जा रही है कि डॉ. शाहीन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की हेड है। उसका लखनऊ के लालबाग इलाके में घर है। डॉ. शाहीन लोक सेवा आयोग से चयनित होकर कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी थीं। इसके बाद वह वर्ष 2013 में ये बिना किसी को बताए कॉलेज से गायब हो गई।

जांच एजेंसी को बरामद हुई 2900 किलोग्राम विस्फोटक

बताया जा रहा है कि डॉक्टर शाहीन फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ी थी और कश्‍मीरी डॉक्टर मुजम्मिल उर्फ मुसैब के साथ मिलकर काम कर रही थी। डॉक्टर मुजम्मिल को सोमवार को 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट (360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट+ 550 किलो अमोनियम नाइट्रेट) के साथ फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। उसने किराए पर लिए हुए दो कमरों में इस विस्फोटक को रखा था। वहीं, सोमवार शाम दिल्ली में लाल किले के करीब जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

संबंधित समाचार