Stock Market Closed: गिरावट के बाद उबरे शेयर बाजार, 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स... हरे निशान में बंद हुए बाजार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन तेजी रही और प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। खास बात यह रही कि प्रमुख सूचकांक लगभग पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद आखिरी आधे घंटे के कारोबार में अचानक उछलते हुए हरे निशान में बंद हुआ। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 2.57 बजे 84,098.29 अंक पर था और 12 मिनट में 592 अंक उछलकर 84,690.55 अंक पर पहुंच गया। आखिर में यह पिछले कारोबारी दिवस (84,478.67 अंक) के मुकाबले 84.11 अंक (0.10 प्रतिशत) ऊपर 84,562.78 अंक पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी पूरे दिन की गिरावट के बाद अंत में 30.90 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 25,910.05 अंक पर पहुंच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.11 फीसदी और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.38 अंक की बढ़त में रहा। 

एनएसई में कुल 3,188 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,623 के शेयरों में गिरावट रही जबकि 1,483 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। वहीं, 82 कंपनियों के शेयर अंततः अपरिवर्तित बंद हुए। बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी और स्वास्थ्य समूहों में तेजी रही। वहीं, आईटी, धातु, ऑटो और रियलिटी समूहों में बिकवाली का जोर रहा।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 19 के शेयर हरे निशान में और अन्य 11 के लाल निशान में बंद हुए। इटरनल में सबसे अधिक 1.97 प्रतिशत, बीईएल में 1.70, ट्रेंट में 1.57, एक्सिस बैंक में 1.46, भारतीय स्टेट बैंक में 1.34, बजाज फाइनेंस में 1.30 और सनफार्मा में 1.19 फीसदी की तेजी रही। 

इनके अलावा एशियन पेंट्स, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनीलिवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर भी बढ़त में रहे। इंफोसिस का शेयर सर्वाधिक 2.58 प्रतिशत टूटा। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में 1.62 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.39 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में 1.01 प्रतिशत की गिरावट रही। 

टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्रटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और एलएंडटी के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट रही। हांगकांग का हैंगसेंग 1.85 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.77 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.97 प्रतिशत गिर गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.86 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.23 फीसदी नीचे था। 

ये भी पढ़े : 
Stock Market Closed: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी...336 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 25,700 के करीब

संबंधित समाचार