Kanpur Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डबल डेकर बस पलटी, तीन यात्रियों की मौत… 24 से अधिक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कानपुर (बिल्हौर): मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिल्हौर के अरौल क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसे हो गया। जिसने सबको हिला कर रख दिया। दिल्ली से बिहार जा रही एक लग्जरी डबल डेकर स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों ने तुरंत दम तोड़ दिया, जबकि 25 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह की नींद भरी आंखों में बस चालक को झपकी आई या तेज रफ्तार के चलते मोड़ पर संतुलन बिगड़ा और बस सीधे सड़क किनारे पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे-लोहे के टुकड़े दूर तक बिखर गए।

हादसे की खबर लगते ही अरौल पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। घायलों को फौरन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 15 गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को कानपुर के हैलट अस्पताल ट्रांसफर कर दिया गया।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान का प्रयास जारी है। बस में सवार अधिकांश यात्री बिहार के विभिन्न जिलों के बताए जा रहे हैं। हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार