एप्पल यूपी के नोएडा में खोलेगा अपना पांचवां भारतीय स्टोर, जान लीजिए तारीख और सुविधाएं
दिल्ली। एप्पल ने भारत में अपना पांचवां स्टोर नोएडा में खोलने की शुक्रवार को जानकरी दी। कंपनी बयान के अनुसार, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में स्थित एप्पल के नोएडा स्टोर का उद्घाटन 11 दिसंबर को किया जाएगा। इसमें कहा गया, ‘‘ यह देश में एप्पल के खुदरा विस्तार में एक और उपलब्धि है जो नोएडा में ग्राहकों को एप्पल उत्पादों को जानने एवं खरीदने के नए तरीके प्रदान करता है। साथ ही एप्पल की असाधारण सेवा का व्यक्तिगत रूप से अनुभव करने का मौका देता है।
Apple Noida का उद्देश्य ऐसा स्पेस बनाना है जहां ग्राहक सिर्फ प्रोडक्ट्स न देखें बल्कि उनके साथ सीखें, एक्सप्लोर करें और खुद को अपग्रेड करें। वहीं डिजाइन, विकास और महत्वाकांक्षा का केंद्र बन चुका नोएडा एक ऐसा शहर है जो स्टार्टअप से लेकर टेक कंपनियों तक, हर प्रकार की इनोवेशन संस्कृति तेजी से बढ़ रही है।कंपनी ने कहा है कि स्टोर की टीम में विशेषज्ञ, क्रिएटिव एक्सपर्ट्स और टेक्नीशियन शामिल होंगे, जो हर ग्राहक को बेहतरीन अनुभव देने में सक्षम होंगे।
