बाराबंकी में डीएम के परिश्रम से सफलता की ओर SIR अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान यानी SIR को समयबद्ध, प्रभावी ढंग से व उत्साहपूर्वक निपटाने का हरसंभव प्रयास कर रहे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के प्रयासों का ही परिणाम है कि बाराबंकी में यह अभियान न सिर्फ द्रुत गति से संचालित हो रहा बल्कि इस अभियान से जुड़े कर्मियों की ऊर्जा देखने लायक है। शांति, सौहार्द व सहयोगी माहौल से काम कर रहे कर्मी पूरे मनोयोग से अभियान को संपूर्ण बनाने में जुटे हुए हैं। 

बताते चलें कि SIR अभियान को समय से पूर्ण करने व सही तरीके से प्रपत्रों को भरवाने के लिए जिला से लेकर ब्लाक स्तर तक के अधिकारियों कर्मियों को लगाया गया है। इसका सतत मानीटरिंग स्वयं जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी कर ही नहीं रहे बल्कि अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए बीएलओ को सम्मानित भी कर रहे। जिसका परिणाम यह है कि अधिकारी कर्मचारी उत्साह भाव से इस काम को अंजाम तक पहुंचा रहे। 

अनुशासन का वातावरण बनाए रखने के लिए ही डीएम स्वयं बूथों पर जा रहे, वहीं मातहतों को भी इस कार्य में जुटाया है। मैदान में उतरे बीएलओ को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनकी ऊर्जा व उत्साह हर समस्या को छोटा किए दे रही है। 

डीएम का रुख जहां लगन से काम कर रहे कर्मियों के लिए उदारता से भरा हुआ है वहीं लापरवाही बरतने पर वह कार्रवाई के सख्त मूड में दिखे हैं। उद्देश्य सिर्फ यह कि इस महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से लेते हुए समय से पूर्ण कराया जाए। जिसका परिणाम यह कि रविवार होने के बावजूद बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में इस राष्ट्रीय कर्त्तव्य को पूरा करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े : 
काशी-तमिल संगमम 4.0 : BHU में 'रन फॉर KTS 4.0 का आयोजन, सैकड़ों युवाओं ने की भागीदारी  

संबंधित समाचार