कानपुर : फेसबुक पर मैरिज रिक्वेस्ट भेजकर ठगा 10 लाख, शिक्षक को शातिर युवती ने नए अंदाज में बनाया शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर में प्राइवेट शिक्षक से शादी के नाम पर 10 लाख का फ्राड हो गया। शिक्षक की फेसबुक फ्रेंड बनी शातिर युवती ने पहले शादी का भरोसा दिलाया, इसके बाद भविष्य के लिए निवेश को राजी कराया। विश्वास में आकर शिक्षक ने युवती की बताई वेबसाइट में 10 लाख रुपये निवेश कर दिया।

जब उसने अपनी रकम निकालनी चाही तो युवती ने ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक कर दिया। संपर्क से दूर जाने के लिए युवती का फोन भी बंद हो गया। ठगी का अहसास होने पर युवक ने साइबर सेल व गोविंदनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। दबौली निवासी अभिषेक द्विवेदी प्राइवेट शिक्षक हैं।

अभिषेक ने बताया कि बीते जून माह में फेसबुक पर एक युवती का पोस्ट दिखा, जो शादी से जुड़ा था। फेसबुक पर कमेंट के बाद उससे बात हुई तो उसने बताया कि वह दिल्ली की जनकपुरी की निवासी है और नाम अनन्या मेहता है। कहा कि वह एक निजी बैंक में रिजीनल मैनेजर है। उसने शादी करने की बात कही, लेकिन उन्हें यह कहकर बरगलाया कि इससे पहले वह चाहती है कि दोनों लोग गोल्ड में निवेश कर मोटा मुनाफा कमा लें। ताकि भविष्य सुखमय बना रहे। इसके बाद उसने सिमको नाम की वेबसाइट के माध्यम से निवेश की सलाह दी।

कहा कि वह भी निवेश करती है। मोटा मुनाफा मिलता है। पहले शादी का भरोसा फिर उसकी बातों पर यकीन कर उन्होंने 13 जुलाई से अगस्त के बीच कई बार में 10 लाख रुपये निवेश कर दिए। वेबसाइट के हिसाब से तय अमाउंट पर स्टॉप लॉस लगाया गया था। उस सीमा तक पहुंचने पर उन्होंने जब रुपये निकालने चाहे तो उनका ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। गोविंदनगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार