मो. शरीफ राईन बने प्रदेश अध्यक्ष, 270 वोटों से हुई जीत, ऑल इंडिया जमीयत राईन की राष्ट्रीय बैठक आयोजित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

देवा, बाराबंकी: अमृत विचार। विकासखंड देवा की पवैयाबाद स्थित एक कोल्ड स्टोर परिसर में रविवार को ऑल इंडिया जमीयत राईन की राष्ट्रीय बैठक भव्य तरीके से आयोजित की गई। देश के कई प्रांतों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ बैठक में हिस्सा लिया। इसी दौरान उत्तर प्रदेश जमीयत राईन समाज के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया भी पूर्ण कराई गई, जिसमें छह प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की। देर शाम तक शांतिपूर्ण ढंग से चली मतगणना के बाद परिणाम घोषित हुए।

इसमें बाराबंकी जनपद के देवा कस्बे निवासी मो. शरीफ राईन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, बहराइच के भिनगा नगर पंचायत अध्यक्ष इरफान राईन को 270 वोटों से पराजित कर प्रदेश अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। परिणाम आते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और परिसर में बधाइयों का दौर शुरू हो गया।

मो. शरीफ राईन की इस महत्वपूर्ण जीत पर ऑल इंडिया जमीयत राईन के संरक्षक हाजी असलम, राष्ट्रीय अध्यक्ष जीशान असलम, सोहेल अकरम, शोएब अकरम, बिहार प्रदेश राईन बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. गयास, इस्लाम, इरशाद राईन, अनीश राईन, कोषाध्यक्ष फैसल असलम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष साहबे आलम वारसी, शिबू कुरैशी, सभासद मो. रिजवान कुरेशी, समाजसेवी शहजादे आलम राईन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

संबंधित समाचार