नामचीन कंपनी की आड़ में बना रहे थे नकली उत्पाद, दो दुकानों से मिला 387 बोतल नकली हारपिक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, आलमबाग, अमृत विचार : कृष्णानगर के रुस्तम विहार में एक प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में खपाए जा रहे थे। कंपनी अधिकारी की शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस ने रविवार दोपहर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 387 बोतल साफ–सफाई का नकली उत्पाद बरामद किया है। कंपनी अधिकारी की तहरीर पर कॉपीराइट एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि गुरुग्राम से आए कंपनी अधिकारी सुरेश कौशिक ने सूचना दी थी कि क्षेत्र में हारपिक कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इस आधार पर पुलिस टीम ने कंपनी अधिकारी के साथ विजयनगर क्षेत्र के रुस्तम विहार मोहल्ले में थोक विक्रेता लवकुश के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। जांच में पता चला कि प्रतिष्ठित हारपिक कंपनी का होलोग्राम लगाकर नकली उत्पाद तैयार कर फुटकर दुकानों को सप्लाई किया जा रहा था।

वहीं, थोक विक्रेता के बगल में संचालित रिटेलर दुकान संचालक धर्मेंद्र की दुकान से भी नकली उत्पाद बरामद हुआ। दोनों दुकानों से कुल 387 बोतल नकली साफ–सफाई उत्पाद मिले। कंपनी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर माल कब्जे में ले लिया है।

संबंधित समाचार