बदायूं: अतिक्रमण करने वालों को जारी होंगे नोटिस, एक सप्ताह में होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। शहर में अतिक्रमण की वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है। जाम की वजह से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार यातायात व्यवस्था को कोसा जाता है। जिसके चलते एसपी सिटी विजयेंद्र द्विेवेदी ने पुलिस कार्यालय में गोष्ठी की। अतिक्रमण हटाने और यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ करने के संबंध में चर्चा की। अधिकारियों को निर्देशित किया वह अपने-अपने विभागीय स्तर से कार्रवाई करके सुधार लाएं।

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने, यातायात प्रबंधन को लेकर गोष्ठी हुई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। अतिक्रमण हटवाने के संबंध विभागीय अधिकारियों से उनके सुझाव भी लिए गए। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधी त्रुटियों को चिंह्नित करने और कमियां दूर करने को निर्देशित किया। कहा कि शहर में अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा। इससे पहले प्रचार प्रसार किया जाएगा। नोटिस जारी करने के एक सप्ताह के बाद अतिक्रमण हटवाने और संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करके यातायात सुधार के लिए कार्ययोजना तैयार करें।

 समय निर्धारित करके उसे लागू करें। यातायात व्यवस्था जनहित से जुड़ा मामला है। जिसके चलते सड़क सुधार, अवैध अतिक्रमण हटाने, पार्किंग स्थलों के नियोजन, संकेतक बोर्डों की व्यवस्था करना जरूरी है। शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए सभी विभागों का संयुक्त प्रयास आवश्यक है। गोष्ठी में सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल, सीओ यातायात कर्मवीर सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय, नगर पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, टीएसआई आरएल राजपूत आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार