बाराबंकी : बारात छोड़ घर लौटे युवक ने फंदा लगाकर दी जान
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। साले के बेटे की शादी में शामिल होकर अचानक घर लौटे युवक का शव मंगलवार सुबह कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना से पूरे परिवार और ससुराल में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के दिलौना गांव निवासी निक्कू राम पुत्र रामआधार कई दिनों से अपनी ससुराल दादरा में रह रहा था। सोमवार को उसके साले के बेटे की बारात सिद्धौर ब्लॉक के बुधनिया गांव गई थी। दिनभर ससुराल में रहने के बाद देर रात निक्कू राम बिना किसी को बताए अपने घर दिलौना लौट आया।
मंगलवार सुबह जब परिजन और उसका बेटा सूरज जानकारी लेने पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न होने पर सूरज छत पर चढ़ा और टीन हटाकर देखा तो निक्कू राम रस्सी के सहारे छत के कुंडे से लटका मिला। यह दृश्य देखकर परिजन चीख-पुकार करते हुए बेहोश होने लगे।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, वास्तविक कारण रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। निक्कू राम पंजाब में रहकर मजदूरी करता था और उसी से परिवार का पालन-पोषण होता था।
