बाराबंकी : शटडाउन के बीच चालू हुई आपूर्ति, खंभे से गिरा संविदाकर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। शटडाउन लेकर बिजली के खंभे पर चढ़कर खराबी सही कर रहा संविदाकर्मी अचानक आपूर्ति चालू होने से करंट का झटका खाकर जमीन पर जा गिरा। मौजूद साथी उसे सीएचसी लेकर गए पर हालत में सुधार न देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार यह हैरान करने वाला हादसा फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झांसापुरवा में मंगलवार को हुआ। एक ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना क्षेत्रीय उपकेन्द्र पर दी गई। जिसके बाद संविदाकर्मी संजय अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया और खराबी सही करने के लिए उपकेन्द्र से बाकायदा शटडाउन लिया।

आपूर्ति बंद होते ही वह पोल पर चढ़कर खराबी सही कर ही रहा था कि तारों में करंट दौड़ गया। जोरदार झटका लगते ही कर्मी संजय खंभे से नीचे जमीन पर जा गिरा। यह देखते ही मौके पर मौजूद अन्य कर्मी तत्काल उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

शटडाउन लिए जाने के बावजूद विद्युत आपूर्ति किस तरह चालू हो गई, यह चर्चा का विषय बना है। कर्मी विद्युत उपकेन्द्र पर बरती गई लापरवाही को घटना का जिम्मेदार मान रहे। वहीं इस सम्बन्ध में एसडीओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि कर्मचारी ने सेफ्टी बेल्ट लगा रखी थी। दुर्घटना का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए प्रारम्भिक जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार