Bareilly: ब्रह्मपुरा और दीवानखाना के बरातघरों पर भी गरज सकता है बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण की बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। सूफीटोला में कार्रवाई के बाद मौलाना तौकीर रजा की पार्टी में सक्रिय रहे लोगों की संपत्तियां बीडीए के रडार पर हैं।

बीडीए अफसरों के अनुसार, जल्द ही ब्रह्मपुरा और दीवानखाना में बने दो अवैध बरातघरों पर भी बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी है।

सूफीटोला स्थित दोनों बरातघरों पर कार्रवाई करने से पूर्व ही ब्रह्मपुरा और दीवानखाना में बने बरातघरों पर कार्रवाई करने की योजना अफसरों ने बनाई थी, लेकिन सूफीटोला में मंगलवार को कार्रवाई शुरू होने के बाद अब इस सप्ताह के अंत तक इन दोनों इलाकों में भी बीडीए के बुलडोजर की गरज सुनाई दे सकती है।

 

संबंधित समाचार