बाराबंकी : सदियों पुराने चकमार्ग पर जबरन कब्जा, एसडीएम से की गई मामले की शिकायत
बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में घर बनाने के नाम पर सदियों पुराने चकमार्ग पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। किसानों के सामने अब आने जाने के रास्ते की समस्या उठ खड़ी हुई है। मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है।
जानकारी के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी रामखेलावन सहित कई किसानों ने आरोप लगाया कि गाल्हामऊ गांव के सेवकराम व उनके पुत्रों द्वारा खेतों तक जाने वाले सैकड़ों वर्ष पुराने चकमार्ग पर गड्ढे खोदकर घर बनाने के लिए कालम गाड़े जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, किसानों का कहना है कि विपक्षीगण इसी मार्ग पर समरसेबल व नींव की खुदाई कर रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध करने में जुटे हैं। किसानों के अनुसार यह चकमार्ग क्षेत्र के हजारों किसानों के खेतों तक पहुंचने का एकमात्र सार्वजनिक रास्ता है।
आरोप है कि रास्ता रोकने की आपत्ति जताने पर विपक्षी पक्ष मारपीट व फौजदारी पर उतारू हो गया, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। किसानों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि मौके की जांच कराकर चकमार्ग पर हुआ अवैध कब्ज़ा हटवाया जाए और आने-जाने के लिए रास्ता मुक्त कराया जाए। इस बारे में उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। गलत निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी।
