रुकने का इंतजाम नहीं तो परेशान न हों, नगर निगम है ना... बनाए गए स्थायी शेल्टर होम तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मिलेगा गीजर का गुनगुना पानी, बेड और कंबल भी नि:शुल्क

लखनऊ, अमृत विचार : ठंड शुरू हो गई है। परीक्षा हो या फिर किसी अन्य जरूरी काम से लखनऊ आ रहे हैं। महंगे होटल में रुकने के लिए जेब में पैसा कम है तो परेशान न हों, नगर निगम है ना...। नगर निगम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 25 स्थानों पर स्थायी शेल्टर होम तैयार कर चुका है। जिसमें किसी सस्ते होटल जैसी व्यवस्थाएं होंगी। इन शेल्टर होम में अपना बैग रखिए और आराम फरमाइए। यहां सुबह के वक्त स्नान के लिए गीजर का गुनागुना पानी मिलेगा। बेड, तख्त और कंबल मिलेगा। जरूरी बात यह है कि यह शेल्टर होम में निशुल्क हैं। इसमें रात में रुकने पर पैसा नहीं खर्च करना पडे़गा। यह सभी सुविधाएं निशुल्क होंगी।

MUSKAN DIXIT (29)

चकबस्त रोड शेल्टर होम में निराश्रितों को मिला आसरा

ठंड बढ़ी तो सड़क किनारे और फुटपाथ पर सोने वालों के लिए नगर निगम के शेल्टर होम आसरा बन गए हैं। इसके अलावा अन्य शहरों से रोजी रोटी की तलाश में आए उन लोगों को जिनके पास रहने का इंतजाम नहीं है उन्हें भी ये शेल्टर होम आश्रय देते हैं। गुरुवार को काम से लौटे लोग शाम को चकबस्त रोड स्थित शेल्टर होम में आराम करते दिखे। इसके अलावा दयानिधान पार्क स्थित शेल्टर होम भी तैयार है, आगंतुकों का इंतजार है।

MUSKAN DIXIT (31)

200 बेड क्षमता वाला है सबसे बड़ा आश्रय गृह

नगर निगम के शहर में 25 स्थायी शेल्टर होम हैं। इनमें कुल 1033 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इनमें सबसे अधिक 200 बेड क्षमता का रैन बसेरा अतरौली कुर्सी रोड स्थित आश्रय गृह है। इसके बाद चिनहट एल्डिको तिराहे के पास रैन बसेरा 120 बेड क्षमता का है।

MUSKAN DIXIT (32)

जानें इन स्थानों में हैं नगर निगम के स्थायी शेल्टर होम

लक्ष्मण मेला मैदान, नबीउल्ला रोड डीजीपी कार्यालय के पास, अमीनाबाद झंडेवाला पार्क के पास, जियामऊ प्राइमरी पाठशाला के पास, चकबस्त रोड कचहरी के पास, दयानिधान पार्क नावेल्टी सिनेमा के पास, कानपुर रोड स्थित नगर निगम पुरानी चुंगी, जलालपुर मिल रोड, मिल रोड स्थित करेहटा स्टोर, लाटूश रोड चुंगी चौकी, इंजीनियरिंग कालेज के पीछे जानकीपुरम स्थित गैगहट, भारतेंदु हरिश्चन्द्र ताड़ीखाना रेलवे क्रासिंग के पास, भारतेंदु हरिश्चन्द्र पल्टन छावनी, डालीगंज यूनानी हॉस्पिटल, उमराव हाता, चिनहट रामलीला मैदान, चिनहट एल्डिको तिराहे के पास, गीतापल्ली वार्ड में कांशीराम स्मारक के पीछे स्टोर पर, सआदतगंज अटल आश्रय गृह, मैथलीशरण गुप्त नगर वार्ड में इन्दिरा नगर सी ब्लाक स्थित गैंगहट, देवा रोड पर नहर पुलिया के निकट मटियारी गांव, अमराई बाजार में धनुषयज्ञ में, आश्रय गृह अतरौली कुर्सी रोड, खरिका प्रथम वार्ड में तेलीबाग स्थित नगर निगम भवन।

संबंधित समाचार