नए साल 2026 पर बड़े परदे पर साथ दिखेगीं ये नई जोड़ियां, बी-टाउन में इनके नामों की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। वर्ष 2026 में अभिनता-अभिनेत्रियों की नई ऑन-स्क्रीन जोड़ियां सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखरती नजर आयेंगी वर्ष 2026 में फिल्ममेकर नए प्रयोग कर रहे हैं और दर्शक भी कुछ अलग, ताज़ा और असरदार देखना चाहते हैं, यही वजह है कि वे सिनेमा प्रेमियों के लिए कई नई ऑन स्क्रीन जोड़ियां लेकर आ रहे हैं।

ऐसे में आइए जानते हैं उन नई ऑन-स्क्रीन जोड़ियों के बारे में, जिनके न सिर्फ चर्चा बटोरने की संभावना है, बल्कि अपनी केमिस्ट्री और एनर्जी से बड़े पर्दे पर अपनी खास पहचान छोड़ने की भी संभावना है। 

अनुराग बसु की अनटाइटल्ड म्यूज़िकल फिल्म कार्तिक के इंटेंस चार्म और श्रीलीला की जीवंत एनर्जी वाली ये जोड़ी, न सिर्फ मास ऑडियंस के लिए बनी हाई-एनर्जी जोड़ी है, बल्कि म्यूज़िकल और विज़ुअल ट्रीट को ब्लॉकबस्टर बनाने का दम भी रखती है। क्राफ्ट और वर्सेटिलिटी की पावर-पैक जोड़ी यानी सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी पहली बार 'दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग' के साथ आने जा रही हैं।

माना जा रहा है कि सिद्धांत का अनप्रेडिक्टेबल अंदाज़ और वामिका की गहरी भावनात्मक अभिव्यक्ति मिलकर एक शांत लेकिन बेहद असरदार केमिस्ट्री बनाएंगी। 

सिद्धांत चतुर्वेदी - मृणाल ठाकुर की जोड़ी फिल्म दो दीवाने शहर में नजर आयेगी। संवेदनशीलता, गहराई और युवा ऊर्जा से भरपूर यह जोड़ी भावनात्मक कहानी में रची बसी फिल्म 'दो दीवाने शहर में' में खूब जंचेगी, ऐसी चर्चा है क्योंकि ये दोनों कलाकार अपने किरदारों में सच्चाई लाने के लिए जाने जाते हैं। 

हालांकि फिल्म के पोस्टर और एनिमेटेड टीज़र को देखकर यह संभावना और प्रबल हो गई है।

फिल्म 'पेड्डी' में राम चरण के करिश्माई अवतार और जान्हवी की सॉफ्ट ग्रेस को अगर नॉर्थ और साउथ सिनेमा का दमदार संगम कहें तो गलत नहीं होगा। ऐसे में यह जोड़ी वर्ष 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित जोड़ियों में शामिल हो चुकी है। 

वरुण धवन - मृणाल ठाकुर की जोड़ी फिल्म है जवानी तो इश्क होना है में नजर आयेगी।इसमें दो राय नहीं है कि वरुण धवन और मृणाल ठाकुर, स्टारडम और सशक्त अभिनय का संगम है। वरुण की एनर्जी और मृणाल की भावनात्मक सच्चाई इस जोड़ी को रोमांस से लेकर ड्रामा तक हर जॉनर में असरदार बनाती है। 

इसी फिल्म में वरुण धवन - पूजा हेगड़े की भी जोड़ी है।ग्लैमर और ग्रैंड एंटरटेनमेंट से भरपूर ये जोड़ी, म्यूज़िकल, फील-गुड और विज़ुअली रिच फिल्मों के लिए एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। 

सिद्धांत चतुर्वेदी - तमन्ना भाटिया की जोड़ी फिल्म वी शांताराम में नजर आयेगी। समकालीन चार्म और क्लासिक स्क्रीन प्रेज़ेंस का खूबसूरत संगम सिद्धांत चतुर्वेदी और तमन्ना भाटिया की यह जोड़ी विज़ुअली भव्य और बड़े पैमाने की फिल्मों के लिए बिल्कुल फिट है। 

आयुष्मान खुराना - सारा अली खान की जोड़ी फिल्म पति पत्नी और वो पार्ट 2 में साथ नजर आयेगी आयुष्मान का पैशन और सारा का चुलबुला, लेकिन इमोशनल अंदाज़, कहानी को मज़ेदार और दिल से जुड़ा बनाती है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की जोड़ी फिल्म वन में भी साथ नजर आयेगी। सिद्धार्थ की सधी हुई परफॉर्मेंस और तमन्ना की मैग्नेटिक स्क्रीन प्रेज़ेंस, मैच्योर रोमांस और सशक्त ड्रामा के लिए आदर्श जोड़ी है। ऐसे में इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर पहली बार देखने के लिए दर्शक लोक-पौराणिक थ्रिलर फिल्म 'वन' का इंतज़ार शिद्द्त से कर रहे हैं। 

लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे फिल्म चांद मेरा दिल में साथ नजर आयेंगे। जेन-जी को ध्यान में रखकर बनाई जा रही फिल्म 'चाँद मेरा दिल' की कहानी को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे की फ्रेश और यंग जोड़ी को फिल्मकार पहली बार पर्दे पर लाने जा रहे हैं। 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि लक्ष्य की इंटेंसिटी और अनन्या की मॉडर्न एज वाली नई उम्र की ये फ्रेश लव स्टोरीज़ के लिए कितना सही तालमेल बनाती है। 

ये भी पढ़े : 
अंत नहीं शुरुआत है....'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आये लीप को लेकर बोली TV क्वीन एकता कपूर

संबंधित समाचार