यूपी में किसान पाठशाला का धमाकेदार रिकॉर्ड: सिर्फ 10 दिनों में 6.98 लाख किसान हुए ट्रेंड, 2.61 लाख महिलाएं शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि 10 दिनों में 6.98 लाख किसानों को प्रशिक्षित किया गया है। इसमें 4.37 लाख पुरुष और 2.61 लाख महिला किसान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप प्रदेश की 21 हजार ग्राम पंचायतों में किसान पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं।

कृषि विभाग रबी सीजन के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम के तहत अब तक 6720 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशालाओं का आयोजन किया गया है। इन प्रशिक्षण शिविरों में किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक, प्राकृतिक खेती, फसल प्रबंधन, फसल सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य, बागवानी और नई तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। साथ ही कृषि विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों और कृषि विज्ञान केंद्रों में विकसित नवाचारों से भी किसानों को अवगत कराया जा रहा है। कृषि विभाग के अनुसार, 2017-18 से अब तक लगभग दो करोड़ किसानों को किसान पाठशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

संबंधित समाचार