महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एमपी के मुख्यमंत्री और जीपी नड्डा, भगवान महाकाल का अभिषेक कर की सुख-शांति की कामना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा मध्यप्रदेश के प्रभारी महेंद्र सिंह ने आज सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल का विधि-विधान से पूजन-अर्चन एवं अभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की जनता के सुख, शांति एवं उन्नति की कामना की। 

इसके पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान सोमवार रात श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की विधिवत पूजा-अर्चना की तथा शयन आरती में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। दर्शन उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने केंद्रीय मंत्री नड्डा का स्वागत एवं सम्मान किया। पूजन-अर्चन मंदिर के पुजारी जितेंद्र गुरु द्वारा संपन्न कराया गया।

संबंधित समाचार