Bareilly: घर-घर पल रहे कुत्ते, मगर पंजीकरण सिर्फ 95 का, नगर निगम कराएगा सत्यापन
बरेली, अमृत विचार। शहर में बड़ी संख्या में कुत्ते घरों में पाले जा रहे हैं। पालतू जानवरों के खाने समेत अन्य साज सज्जा की दुकानों भी लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन नगर निगम के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। शहर में महज 95 कुत्तों का ही पंजीकरण कराया गया। दरअसल, कुत्तों का पंजीकरण कराने से लोग कतरा रहे हैं।
जबकि निगम में पालतू कुत्तों का पंजीकरण शुल्क सिर्फ 10 रुपये है। अब नगर निगम घर-घर सत्यापन कराने की तैयारी में है। इस संबंध में कार्य योजना तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है।
निगम अफसरों के अनुसार अभी तक महज 95 लोगों ने ही कुत्तों का पंजीकरण कराया है, जो कि समय पर शुल्क का भुगतान भी कर रहे हैं। जबकि शहर में बड़ी संख्या में लोग कुत्तों काे पाल रहे हैं। तमाम वार्डों के पार्षदों ने भी निगम में हुई बैठकों पर इस आंकड़ों को बढ़ाने के लिए मंथन किया।
वहीं पार्षद अब आगामी बोर्ड बैठक में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में हैं। अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय ने बताया कि पंजीकरण से कुत्तों की पहचान, टीकाकरण और निगरानी आसान होती है, लेकिन लोग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे। उन्होंने बताया कि नागरिकों से अपील की है कि पालतू कुत्तों को पालने के साथ देखभाल, ट्रेनिंग और पंजीकरण को भी गंभीरता से लें।
