सहारनपुर में गोकशी के लिए जा रहे थे दो बदमाश, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सहारनपुर। सहारनपुर की देवबंद थाना पुलिस ने कथित तौर पर गोकशी के लिए जा रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात जांच के दौरान देवबंद पुलिस टीम ने रेलवे पुल के पास रहमतनगर की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। जैन के अनुसार, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस दल पर गोली चला दी जिसके बाद दोनों मोटरसाइकिल मोड़कर रहमतनगर की ओर भागने लगे, लेकिन हड़बड़ी में उनका वाहन फिसल गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने पेड़ की आड़ लेकर पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान देवबंद थाना क्षेत्र के बैरून कोटला कस्बा निवासी नदीम उर्फ दानिश और सरसटा अबुलमाली कस्बा निवासी शाकिब कुरैशी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से .315 बोर के दो तमंचे, चार कारतूस, दो खोखे और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे गोकशी के लिए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश नदीम के खिलाफ देवबंद थाने में गोकशी और गिरोहबंद अधिनियम सहित लगभग छह मामले पहले ही दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

संबंधित समाचार