वार्डों में कार्य को 5.5 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति, नगर पंचायत गोसाईगंज में बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या/ गोसाईगंज, अमृत विचार: नगर पंचायत गोसाईगंज की बोर्ड बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष कक्ष में संपन्न हुई। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी जायसवाल ने की। अधिशासी अधिकारी सीमा राय सहित सभी सभासद मौजूद रहे। बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं, कर प्रणाली की समीक्षा और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर पंचायत को प्राप्त विकास योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और विधायक अभय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत गोसाईगंज का चयन अंत्येष्टि स्थल योजना, पेयजल योजना, सीवरेज एवं जल निकासी योजना और वंदन योजना में हुआ है। इसके तहत विभिन्न वार्डों में लगभग 5.5 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है। लंबे समय से बंद पड़ी 15वें वित्त आयोग की निधि भी पुनः स्वीकृत हो गई है। बैठक के अंत में अध्यक्ष ने सभासदों से अपने-अपने वार्डों के विकास प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया। बैठक में कई सभासद व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND-W vs SL-W: श्रीलंका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय महिला टीम, भारत 3-0 से आगे
यूपी के कई जिलों में नैनीताल जैसी सर्दी: भीषण कोहरे से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में नहीं होंगे सूरज के दर्शन
महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए थे प्रतापगढ़ के 53 मजदूर, पुलिस ने किया रेस्क्यू... 2 महीने से बंधक बनाकर खेतों में काम करवा रहे थे
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का आज से 2 दिवसीय सम्मेलन, CM योगी होंगे शामिल, पुलिसिंग रोडमैप तैयार करेंगे अधिकारी
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार, OTP बाइपास कर अपात्रों को दिलवाया मुफ्त इलाज, सरकार को राजस्व नुकसान