वाराणसी : यातायात समस्या को देखते हुए प्रशासन सख्त: कॉलोनियों के खुलेंगे गेट, जाम से मिलेगी राहत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। वाराणसी नगर में कॉलोनियों द्वारा गेट बंद किए जाने से उत्पन्न हो रही यातायात समस्या को देखते हुए नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए शहर की विभिन्न कॉलोनियों के बंद गेटों को निर्धारित समय के लिए खोलने का निर्देश शनिवार को जारी किया है। यह व्यवस्था क्रमबद्ध तरीके से पूरे शहर में लागू की जाएगी। 

प्रथम चरण में टैगोर टाउन, भुवनेश्वर नगर और विन्ध्यवासिनी नगर जैसी कॉलोनियों को चिह्नित किया गया है। श्री नागपाल ने बताया कि कॉलोनीवासियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन ने विशेष कार्ययोजना तैयार की है। नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि गेट खुलने से निवासियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए कॉलोनी के प्रमुख मार्गों की निगरानी की जाएगी। 

दरअसल, प्रशासन का लक्ष्य है कि यातायात सुचारु करने के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा का घेरा भी मजबूत रहे। इस क्रम में गत दिनों यातायात पुलिस के भौतिक निरीक्षण में पाया गया कि भोजूबीर, अर्दली बाजार और महावीर मंदिर जैसे व्यस्त मार्गों पर घंटों जाम का कारण आंतरिक गलियों और कॉलोनियों के गेट बंद होना है। पूर्व में ये गलियां आवागमन का माध्यम थीं, लेकिन अब इनके बंद होने से मुख्य चौराहों पर भारी दबाव रहता है। 

इन गेटों के खुलने से वाहन बाईपास की तरह इन रास्तों का उपयोग कर सकेंगे और जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे निवासियों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर गेट खुलवाना सुनिश्चित करें। 

भारी यातायात वाले क्षेत्रों में शीतकाल में सुबह 6 से रात 10 बजे तक गेट खुले रहेंगे जबकि सामान्य यातायात वाले क्षेत्रों में सुबह 10 से रात 8 बजे तक गेट खोलना अनिवार्य होगा। प्रथम चरण में कुछ कॉलोनियों को चिह्नित कर यह पहल शुरू की गई है, जिसे धीरे-धीरे पूरे शहर में विस्तार दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : 
UPKL Season 2 : मुकाबले का दूसरा दिन...अवध-काशी की शानदार जीत, पूर्वांचल की वापसी को लखनऊ ने किया पस्त

संबंधित समाचार