सर्दी का सितम जारी: कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बहजोई, अमृत विचार। सुबह से ही कड़ाके की ठंड ऐसी पड़ी की सूरज के दर्शन नहीं हुई। सर्दी के कारण लोग घरों में कैद के नजर आए। तमाम लोग अलाव पर हाथ ताप कर ठंड से निजात पाते हुए नजर आए। पूरे दिन यही हाल रहा। शाम को सर्दी और बढ़ी तो बाजारों में सन्नाटा पसर गया।

शनिवार का दिन इस सर्द मौसम का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ। कोहरे ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम की । ठंड में लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया। बाजारों में जहां सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अलाव जलाकर ठंड से निजात पाते हुए नजर आए।

 शाम हुई तो सर्दी का सितम और ज्यादा बढ़ गया। दुकानदारों ने ग्राहक न आने के कारण अपनी दुकान जल्द बंद कर दीं। कोहरे ने और भी ज्यादा नागरिकों की दिक्कतें बढ़ाईं जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।

संबंधित समाचार