करोड़ों का मेगा बजट जारी... यूपी के 10 मेडिकल कॉलेजों में नई सुविधाएं और आधुनिक निर्माण
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सहारनपुर, अंबेडकर नगर, कानपुर मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के करीब 10 मेडिकल कॉलेजों में भवन निर्माण और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए करोड़ों रुपये का बजट जारी किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव आनंद कुमार त्रिपाठी ने स्वीकृत प्रस्तावों की जानकारी महानिदेशक को भेज दी है। आदेश के क्रम में सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में छात्रों के लिए कैंटीन, ओपन जिम तथा इंटर्न फीमेल हॉस्टल की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 1 करोड़ 70 लाख रुपये स्वीकृत करते हुए प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन संयंत्र स्थापित करने के लिए 4 करोड़ 90 लाख 59 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इंडोर भवन, एकेडमिक ब्लॉक और एनआईसीयू भवन में सीढ़ियों के निर्माण के लिए कुल 2 करोड़ 82 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 2 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी हो चुकी है।
प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को 2 करोड़ 18 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है, जिसमें से 1 करोड़ 10 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। मेरठ के राजकीय मेडिकल कॉलेज में विद्युत पोल बदलने के लिए 2 करोड़ 27 लाख 88 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज को निर्माणाधीन कार्यों के लिए 4 करोड़ 91 लाख रुपये की चौथी किश्त जारी की गई है।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में गेट नंबर दो के निर्माण के लिए 91 लाख 34 हजार रुपये जारी किए गए हैं। वहीं कानपुर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय में नवीन कॉरिडोर निर्माण के लिए 1 करोड़ 6 लाख रुपये स्वीकृत कर 95 लाख 66 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में 500 केवीए के तीन जनरेटर स्थापित करने के लिए 3 करोड़ 34 लाख 23 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 75 लाख रुपये की पहली किश्त जारी की गई है। सरकार के इस कदम से मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
