पीलीभीत: शादी की दावत में नतर्कियों से कराया डांस, लुटाए गए नोट...वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। एक तरफ नए साल को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त कर निगरानी बढ़ाई गई है। वहीं, दूसरी ओर नर्तकियों से आपत्तिजनक डांस कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो अमरिया क्षेत्र के ग्राम उदयपुर माफी का करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। 

वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण के पुत्र की शादी के दौरान नर्तकियां बुलाकर डांस कराया गया। इसमें कई लोग नोट भी लुटाते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं डांस देखने वालों की भीड़ के बीच नाबालिग भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बकायदा खुले में मंच सा तैयार किया गया है  और नर्तकिया ठुमके लगा रही हैं। 

आपत्तिजनक डांस से जुड़े  वीडियो को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है। पूरा कार्यक्रत सार्वजनिक तौर पर वायरल होता रहा। उधर, अमरिया एसओ अमित कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। इसे लेकर पड़ताल कराई जा रही है। वीडियो चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार