रायबरेली : चाचा ने साथियों संग मिलकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार, एक फरार
बछरावां/रायबरेली, अमृत विचार। यूपी के रायबरेली में बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते एक दिसंबर को मिले शव का शिनाख्त के बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया। दरसअल युवक की हत्या उसके चाचा ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या उसके चाचा ने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी चढ़ाकर की है। मामले में पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक साथी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
मृतक अभिषेक कुमार पुत्र रामकृपाल यादव निवासी ग्राम जगन्नाथपुर पोस्ट देहली थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम सब्जी स्थित छोटकवा खेड़ा पुलिया के पास मिला था। प्राप्त सूचना पर थाना बछरावा पुलिस टीम द्वारा मय फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण घातक चोटों से होना दर्शाया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज प्रदीप कुमार के पर्यवेक्षण एवं बछरावा थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में 27 दिसंबर को थाना बछरावां, सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने हत्या को अंजाम देने के आरोप में रामचंद्र यादव पुत्र स्व. राम लखन निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना शिवगढ़ और रमेश यादव पुत्र शिवबालक निवासी ग्राम गोझवा मनाखेड़ा मजरे शेखपुर समोधा थाना बछरावां को गोझवा मनाखेड़ा मोड़ लालगंज बाईपास समोधा से नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय थाना पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी रामचंद्र यादव के द्वारा बताया गया कि उनका भतीजा अभिषेक यादव पुत्र राम कृपाल द्वारा नशे में आए दिन परिवार के लोगों के साथ मारपीट व घर की बहू बेटियों के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया जाता था और विरोध करने पर वह मारपीट करता था।
जिससे तंग आकर हमने अपने रिश्तेदार विजय यादव पुत्र रामशंकर यादव निवासी रामपालखेड़ा मजरे इचौली थाना बछरावां और विजय यादव के दोस्त रमेश यादव उपरोक्त के साथ मिलकर अभिषेक यादव पर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दिया। उसके शव को नहर पुलिया के नीचे छुपा दिया था। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त विजय यादव पुत्र रामशंकर यादव की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
