रायबरेली : पैदल जा रही बुजर्ग महिला और किशोरी को पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत
बछरावां/रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा - बहराइच राजमार्ग पर नंदा खेड़ा गांव के पास शनिवार की देर रात पैदल जा रही वृद्धा और किशोरी को अज्ञात पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिन्हे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुना पुत्री रामचरण (65) और किशोरी बबिता पुत्री रामकिशुन शनिवार की देर रात उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए पैदल जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हे घायल अवस्था में आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक परीक्षण के दौरान जमुना को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल किशोरी का उपचार किया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
