Bareilly: बस अड्डों का मेगा नेटवर्क तैयार, झुमका तिराहे पर भी बनेगा
बरेली, अमृत विचार। शहर में बस अड्डों का मेगा नेटवर्क तैयार हो रहा है। कुछ बस अड्डों का निर्माण कार्य चल रहा है तो कुछ का शुरू होने वाला है। इसके अलावा दिल्ली-रामपुर रूट की बसों के लिए झुमका तिराहा पर 20 एकड़ में अत्याधुनिक बस टर्मिनल का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसके साकार होते ही इस रूट का दबाव शहर के भीतर से बाहर चला जाएगा। इसके अलावा सेटेलाइट क्षेत्र में प्रस्तावित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण की राह साफ हो गई है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बनने वाले इस टर्मिनल के लिए नया ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा रहा है, जिससे परियोजना व्यावहारिक, सुरक्षित और समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ सके।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि नई कार्ययोजना के तहत मौजूदा सेटेलाइट बस अड्डे के पीछे रोडवेज वर्कशॉप की भूमि पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। इस व्यवस्था से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) से जुड़ी औपचारिकताओं की जरूरत नहीं पड़ेगी और निर्माण कार्य मार्च 2026 से शुरू हो जाएगा। इससे परियोजना को रफ्तार मिलेगी, समय और संसाधनों की भी बचत होगी। सेटेलाइट बस अड्डे से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड सहित कई राज्यों की बसों का आवागमन होता है। पीपीपी मॉडल पर इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त विकसित करने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी। अब तकनीकी दृष्टि से बेहतर विकल्प अपनाकर इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा।
वहीं इज्जतनगर में केंद्रीय कारागार के पास 2.285 हेक्टेयर भूमि पर 16.72 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा रोडवेज बस अड्डे का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। करीब 65.5 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शासन स्तर पर समय सीमा को 30 जून 2026 तक बढ़ाया गया है, ताकि गुणवत्ता और सुविधाओं के साथ निर्माण पूरा हो सके।
बदायूं रोड-चौबारी में डबल टर्मिनल: रोडवेज और ई-बस
बदायूं रोड पर छह एकड़ में दो बड़े बस अड्डे प्रस्तावित हैं। इनमें से तीन एकड़ में रोडवेज बस अड्डा और तीन एकड़ में प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा का अलग टर्मिनल (चौबारी) को शासन से मंजूरी मिली है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बदायूं रोड से आने वाली सभी बसें यहीं शिफ्ट होंगी।
ऐसे ट्रैफिक फ्री होगा बरेली
नैनीताल रूट: इज्जतनगर बस स्टैंड
दिल्ली-लखनऊ रूट: सेटेलाइट व झुमका तिराहा
बदायूं-आगरा रूट: बदायूं रोड रोडवेज टर्मिनल
लखनऊ रूट : सेटेलाइट बस स्टैंड
फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी बस अड्डों का संचालन शुरू
फतेहगंज पश्चिमी में करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बस अड्डा बनाकर तैयार हो गया है। भिटौरा रोड स्थित इस बस अड्डे का निर्माण वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। मुख्य मार्ग से करीब 3 किलोमीटर अंदर होने के कारण यात्रियों को हाईवे तक जाना पड़ता है। फरीदपुर में बस अड्डे का मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। यह निर्माण कार्य पीपीपी मॉडल के तहत हुआ है, जिसके लिए नए सिरे से ब्लूप्रिंट तैयार किया गया और अब यह बन कर तैयार हो चुका है। इन बस अड्डों से बसों का संचालन किया जा रहा है।
