Women T20 Cricket: ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर का कमाल... लौरा हैरिस की विस्फोटक पारी से ओटागो की धमाकेदार जीत, बनाए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Women T20 Cricket: वुमेंस सुपर स्मैश 2025-26 के एक मुकाबले में ओटागो स्पार्क्स ने कैंटरबरी मैगिशियंस को 6 विकेट से आसानी से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लौरा हैरिस ने ओटागो के लिए डेब्यू करते ही कमाल कर दिखाया और विरोधी गेंदबाजों पर कहर बरपाया।

कैंटरबरी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। इजी शार्प की 65 रनों की पारी टीम के लिए मुख्य स्कोर रही, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके।

चेज करने उतरी ओटागो की टीम ने महज 14.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें लौरा हैरिस की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में 52 रन ठोक डाले, जिसमें 6 चौके और 4 विशाल छक्के शामिल थे। सबसे खास बात यह कि लौरा ने अपना अर्धशतक केवल 15 गेंदों में पूरा कर लिया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने महिला T20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बराबर कर लिया, जो पहले मैरी केली के नाम था (2022 में वार्विकशायर के लिए ग्लूस्टरशायर के खिलाफ)।

दिलचस्प बात यह है कि लौरा की सभी 6 T20 फिफ्टी 20 गेंदों से कम में आई हैं – ऐसा कारनामा किसी अन्य महिला खिलाड़ी ने नहीं किया। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत ओटागो ने हाई स्कोरिंग रेट बनाए रखा और सीजन का पहला बोनस पॉइंट भी हासिल किया (नई नियम के तहत चेज में विरोधी रन रेट से 1.25 गुना ज्यादा रखने पर)। इस शानदार प्रदर्शन के लिए लौरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

WBBL में सिडनी थंडर के लिए हालिया सीजन निराशाजनक रहा था, जहां उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 69 रन बनाए। लेकिन सुपर स्मैश में आते ही उन्होंने फॉर्म में जबरदस्त वापसी की है।

ओटागो की जीत में फेलिसिटी लेडन-डेविस और कैटलिन ब्लेकली के 22-22 रन तथा पॉली इंग्लिश के 20 रन भी उपयोगी साबित हुए। कैंटरबरी की तरफ से मेलिसा बैंक्स और सारा अस्मुसेन ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत से ओटागो ने टूर्नामेंट की मजबूत शुरुआत की और बोनस पॉइंट के साथ टेबल पर बढ़त बनाई।

संबंधित समाचार