बाराबंकी पुलिस की संवेदनशील पहल, बालिकाओं की सुरक्षा और विश्वास को मिला नया सहारा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दीपराज सिंह/देवा/बाराबंकी,अमृत विचार। बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मविश्वास को मजबूत करने की दिशा में देवा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एक अत्यंत सराहनीय और व्यावहारिक पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र के समस्त बालिका विद्यालयों में शिकायत पेटिका लगाई जाएगी, ताकि छात्राएं बिना किसी भय, संकोच या दबाव के अपनी समस्याएं पुलिस तक पहुंचा सकें।

थाना प्रभारी ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि थाना आने के डर, सामाजिक संकोच और बदनामी की आशंका के कारण कई छात्राएं अपनी परेशानियों को मन में ही दबा लेती हैं। इस नई व्यवस्था से छात्राओं को थाना आए बिना ही अपनी शिकायत दर्ज कराने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी समस्याओं पर समय रहते कार्रवाई संभव हो सकेगी इस पहल की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि शिकायत करने वाली छात्राओं का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

शिकायत पेटिका की चाभी संबंधित हल्का उपनिरीक्षक के पास रहेगी और प्रत्येक रविवार को पेटिका खोली जाएगी। पेटिका में प्राप्त सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार तत्काल व प्रभावी कार्रवाई की जाएगी कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बालिकाएं समाज का भविष्य हैं और उनकी सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि छात्राओं में यह भरोसा पैदा करना है कि पुलिस उनके साथ खड़ी है और उनकी पहचान सुरक्षित रखते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाएगा मिशन शक्ति के तहत यह पहल पुलिस, विद्यालय प्रशासन और छात्राओं के बीच विश्वास का सेतु बनेगी। इससे न सिर्फ बालिकाओं में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी, बल्कि वे निडर होकर अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगी, जो एक सुरक्षित और जागरूक समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

संबंधित समाचार