कानपुर : शेल्टर होम में ठहरने के 20 रुपये लेने पर हुई कार्रवाई, डीएम के निरीक्षण में मिली थी खामियां
कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही अपर नगर आयुक्त व अधिशाषी अभियंता को नोटिस
कानपुर, अमृत विचार। घण्टाघर के स्मार्ट शेल्टर होम में निराश्रित व्यक्तियों से 20 रुपये लिए जाने के मामले में नगर आयुक्त ने कार्रवाई की। रविवार सुबह डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निरीक्षण में मामला सामने आने के बाद नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने फर्म नव सृजन सोसायटी को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही शिथिल निगरानी पर प्रभारी अपर नगर आयुक्त संतोष यादव और जोनल अभियन्ता आरके तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया।
नगर आयुक्त कार्यालय की ओर से बताया कि अधिकारी यदि 3 दिन में जवाब संतोषजनक नहीं मिलता तो शासन को पूरी जानकारी देते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति कर दी जायेगी। नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने शीत लहर के प्रकोप के दृष्टि नगर निगम सीमा के शेल्टर होम, रैन बसेरो में सभी व्यवस्थाओं को करने व निगरानी के लिए मुख्य अभियन्ता, जोनल अभियन्ता एवं जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, लेकिन इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है।
रविवार सुबह डीएम ने घण्टाघर स्थित स्मार्ट होम के निरीक्षण में पाया कि 24 व्यक्तियों की क्षमता वाले शेल्टर होम में मूलभूत सुविधाए संतोषजनक नहीं हैं। मौके पर न तो रसोईघर की कोई व्यवस्था है और न ही पीने के पानी व शौचालय की सुविधा। गद्दे, कंबल, दरी और चादर मौजूद तो हैं, लेकिन उनकी साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई।
इसके अलावा बाल्टी और मग जैसी आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी शेल्टर होम में उपलब्ध नहीं थीं। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबरों की भी जांच की गई। दो मोबाइल नंबरों पर इनकमिंग कॉल बंद मिली, जबकि एक अन्य नंबर पर विवेक कुमार से संपर्क स्थापित हुआ।
निरीक्षण के दौरान नव सृजन सोसायटी के प्रतिनिधि अमर द्वारा शेल्टर होम में रात्रि निवास करने वालों से 20 रुपये लेने की भी पुष्टि हुई। नगर आयुक्त ने स्वच्छ बिस्तर, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई व्यवस्था, इमरजेंसी प्रकाश व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर संस्था को काली सूची में डालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दो अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
