Bareilly: लव जिहाद का आरोप लगाकर हिंदू संगठन ने काटा था हंगामा, कैफ संचालक ने कराई FIR
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर स्थित एक कैफे में चल रही नर्सिंग छात्रा की बर्थ डे पार्टी में लव जिहाद का आरोप लगाकर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा काटा था। शनिवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने कैफे संचालक समेत दूसरे समुदाय के दो युवकों का ही शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया था। अब इस मामले में कैफे मालिक की तरफ प्रेमनगर थाने में दो नामजद और करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल शनिवार को प्रेमनगर स्थित कैफे में नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी चल रही थी, पार्टी में एक दर्जन छात्र-छात्राएं थे, जिनमें आठ हिंदू और दो मुस्लिम युवक भी शामिल थे। बस यही बात एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी। उन्होंने कैफे में घुसकर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। पार्टी में मौजूद छात्राओं ने पुलिस को बताया कि सिर्फ दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मना रहे थे लेकिन जैसे ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने दो मुस्लिम युवकों को देखा तो हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने कैफे के बाहर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाबुझा कर बाहर किया। पुलिस ने मुस्लिम युवक शान और वाकिफ समेत रेस्टोरेंट मालिक शैलेंद्र गंगवार को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।
अब रविवार को पीलीभीत के रहने वाले कैफे मालिक शैलेंद्र गंगवार ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित उनके कैफे पर कुछ ग्राहक बैठकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। रेस्टोरेंट का स्टाफ उनको सर्विस दे रहा था। इसी बीच सुभाषनगर निवासी ऋषभ ठाकुर और मिनी बाइपाल निवासी दीपक पाठक अपने 20 से 25 अज्ञात साथियों संग आए और ग्राहकों के साथ मारपीट व गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी देकर सामान तोड़ दिया जिससे उनका काफी नुकसान हुआ। शैलेंद्र गंगवार ने बताया कि उनके कैफे में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसकी फुटेज भी उनके पास है। सीओ फर्स्ट आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
