सीतापुर : फंदे से लटकता मिला पति-पत्नी का शव, 22 दिन पहले की थी लव मैरिज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां हरगांव थाना क्षेत्र के अनियापुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लव-मैरिज के 22 दिन बाद प्रेमी-प्रेमिका की लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली। हैरान करने वाली बात यह है कि गांव के जिस मंदिर में उन्होंने शादी की, उसी के पास पेड़ से दोनों की लाश लटकती हुई मिली है। वहीं शव के मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए।

दरअसल, लहरपुर थाना क्षेत्र के बस्तीपुरवा निवासी खुशीराम और मोहिनी पिछले तीन साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन रिश्ते में दोनों चेचेरे भाई-बहन थे। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को नहीं थी। वहीं इसी महीने 6 दिसंबर को खुशीराम और मोहिनी ने गांव के ही महामई मंदिर में छिपकर एक-दूसरे से शादी कर ली।

जब इस बात की जानकारी परिवार को हुई तो दोनों के घरवाले वहां पहुंचे, जहां काफी मान-मनौव्वल के बाद घर के बड़े लोग राजी हो गए। फिर सभी ने दोनों को आशीर्वाद दिया और उन्हें घर ले आए। इसके बाद सबकुछ सामान्य चल रहा था और दोनों काफी भी खुश थे। शनिवार रात दोनों ने साथ में खाना खाया और फिर अपने कमरे में चले गए।

रविवार सुबह जब खुशीराम की भाभी रीता मोहिनी को उठाने के लिए गई तो देखा कमरे में कोई नहीं था। इस बात की जानकारी उन्होंने घर के अन्य लोगों को दी। घर वालों को लगा कि दोनों कहीं आसपास गए होंगे। घरवाले दोनों की तलाश कर ही  रहे थे तभी गांव के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि मोहिनी और खुशीराम लाश मंदिर के पास एक पेड़ से लटकी हुई मिली है। हैरान करने देने वाली बात ये है कि मंदिर के पास दोनों ने 22 दिन पहले शादी की थी और आज उसी स्थान पर दोनों की लाश मिली है। 

वहीं घटना की जानकारी होते पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सदर नेहा त्रिपाठी के मुताबिक दोनों के परिवार वाले अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के पैर जमीन को छू रहे थे। ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

हिरासत में लिया गया हुमायूं कबीर का बेटा गुलाम नबी : पुलिसकर्मी पर हमले का आरोप, जेयूपी प्रमुख ने एसपी को दी चेतवानी
Women T20 Cricket: ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर का कमाल... लौरा हैरिस की विस्फोटक पारी से ओटागो की धमाकेदार जीत, बनाए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी
उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की उम्रकैद पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, CBI की याचिका पर टिकी निगाहें
नव वर्ष से पहले UP के प्रमुख मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हाई अलर्ट पर पुलिस और मंदिर प्रशासन
शरीफ उस्मान हादी की हत्या के 2 आरोपी भारत भागे, बांग्लादेश पुलिस का दावा, जानें क्या है सच्चाई