लॉयर्स टी-20 फाइनल सेट: दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: ऑल इंडिया लॉयर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। खिताबी मुकाबले में दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की टीमें आमने-सामने होंगी। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में दिल्ली हाईकोर्ट ने लखनऊ हाईकोर्ट को छह विकेट से जबकि सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को 39 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के को-ऑर्डिनेटर और अधिवक्ता वैभव जैन ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबलों से पूर्व रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराया।

डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में लखनऊ हाईकोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। टीम की ओर से अब्दुल्ला ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दीपक राठी, प्रदीप और मधुर ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने 14.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अंकित ने 29 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लखनऊ हाईकोर्ट की ओर से आशुतोष को दो विकेट मिले।

कॅरिअर क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सुप्रीम कोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 207 रन बनाए। मयंक वाधवा ने 49 और गोविंद ने 39 रन की अहम पारियां खेलीं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से नायडू ने तीन, जबकि हरजोत सिंह ने दो विकेट लिए। जवाब में उतरी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की टीम आठ विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। टीम की ओर से जीशान खान ने 44 रन बनाए। सुप्रीम कोर्ट के गेंदबाज ऋषभ मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर पांच विकेट झटके।

संबंधित समाचार