उत्तर भारत में ठंड का तांडव: यूपी की हालात सबसे ज्यादा खराब...विजिबिलिटी जीरो, 27 जिलों में कोहरा छाया, ट्रेनें घंटों लेट, फ्लाइट्स कैंसिल
लखनऊ, अमृत विचार: देश के तमाम हिस्सों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। खासकर उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने वर्तमान मौसमी गतिविधियों को पश्चिमी विक्षोभ और उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम की सक्रियता करार दिया है।
दरअसल, देशभर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। यूपी-एमपी, राजस्थान समेत 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तेज ठंड और घना कोहरा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में ठंड और कोहरा और ज्यादा बढ़ सकता है। उत्तर प्रदेश में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
17.png)
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी इलाकों के मौसम में बदलाव करेगा। इसके कारण आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। इस क्रम में उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। इधर, उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर घने से बहुत घना कोहरा छाने का अंदेशा जताया गया है।
18.png)
यूपी में कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या समेत 27 जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई थी। सड़कों पर कुछ मीटर आगे भी दिखाई नहीं दे रहा। प्रयागराज, देवरिया समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं गोरखपुर समेत कई एयरपोर्ट्स पर 5 फ्लाइट्स कैंसिल हैं।
