Rampur: डीएम की सख्ती के बाद डंपरों पर लगी लगाम, हादसों में आई कमी
रामपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की सख्ती के बाद सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे अवैध खनन से भरे डंपरों पर लगाम लगी है। इससे आए दिन रोड पर होने वाले हादसों में भारी कमी आई है। नवंबर माह में सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे खनन के डंपरों की वजह से 20 से 25 लोगों की जान चली गई।
नवंबर महीने में डंपरों के बेलगाम होने के चलते 20 से 25 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 7 दिसंबर को जिले में डंपरों से हुए अलग-अलग हादसों में एक ही दिन में महिला सहित चार लोगों की मौत हुई थी। लगातार डंपरों के कहर से हो रही मौतों के बाद जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने डंपरों पर लगाम के लिए देर रात सड़कों पर उतरे थे। जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया, जबकि स्वार, टांडा, दढ़ियाल, मसवासी क्षेत्र में नौ चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों को टास्क फोर्स मे शामिल किया है, जबकि रात्रि कालीन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें रात 8 बजे से रात 2 बजे तक और 2 बजे से सुबह 7 बजे तक चेकिंग शुरू की गई। पिछले कई तीन सप्ताह से प्रतिदिन यह अभियान जारी है। इसमें 5 हजार से ज्यादा वाहनों की चेकिंग की गई, जबकि अवैध तरीके से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई भी की गई। प्रभावी तरीके से कार्रवाई के चलते इसके साथ ही सड़कों पर खनन के डंपर दिखना कम हो गए है। इसके बाद डंपरों से होने वाले हादसों में बेहद कमी आई है।
गली मोहल्लों में धड़ल्ले से दौड़ रहे थे वाहन
गली मोहल्लों में लोगों का रहना तक दुश्वार हो गया था। गली मोहल्लों में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली चलती रहती थी। जैसे ही रात को नौ बजे तो सड़कों पर डंपर और ट्रैक्टर ट्राली आ जाती थी। पूरी पूरी रात तक चलती थी। लोगों का सोना तक दुश्वार हो गया था। डीएम की सख्ती के बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली है।
5000 से ज्यादा वाहनों को हुई चेकिंग
जिले में अवैध खनन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ा शिकंजा कर रखा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर 15 दिनों में टीम द्वारा 5000 से ज्यादा वाहनों को चेक किया। इस दौरान करीब 200 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा अवैध खनन के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा चुका है। जिले भर में बनाए गए सभी नौ चेक प्वाइंटों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। मिट्टी के खनने के चलते 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
देर रात 1214 वाहनों की हुई चेकिंग
शुक्रवार को रात्रिकालीन चेकिंग के दौरान तहसील बिलासपुर क्षेत्र में स्थापित चेक-प्वाइंट पर 2 वाहन बिना आईएसटीपी के परिवहन करते हुए पाए गए, जिन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए संबंधित थानों में निरुद्ध कराया गया। एआरटीओ द्वारा 3 वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट न होने के पर चालान की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही जनपद में स्थापित सभी चेक-प्वाइंटों पर सीसीटीवी ऑनलाइन मॉनिटरिंग एनआईसी के कंट्रोल रूम पर हो रही है। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को यह भी निर्देशित किया की यदि कोई वाहन दो बार अवैध उप-खनिज अथवा ओवरलोडिंग की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो वाहन का पंजीकरण व ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने सहित अन्य दण्डात्मक कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी रामपुर अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि डंपरों के कारण लगातार हो रहे सड़क हादसे और नियमों की अनदेखी के मामले सामने आ रहे थे। इसके कारण प्रभावी ढंग रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया है। जो लगातार जारी रहेगा, दो बार वाहन के पकड़े जाने पर वाहन का पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होगा।
