Moradabad: घने कोहरे में रेत से भरा डंपर खंदक में पलटा, चालक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

स्वार, अमृत विचार। क्षेत्र में घने कोहरे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण रोड पर रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खंदक में पलट गया। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जिला बदायूं निवासी माधव राम पट्टी कलां से डंपर में रेत भरकर बदायूं जा रहा था। रुस्तम नगर स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद जैसे ही डंपर मुख्य मार्ग पर चढ़ा कि घने कोहरे के कारण चालक को सड़क का सही अंदाजा नहीं लग सका। इसी दौरान डंपर का पहिया सड़क किनारे उतर गया। 

जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया और केबिन में फंसे चालक माधव राम को सुरक्षित बाहर निकाला। लोगों की मदद से घायल चालक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चालक की हालत में सुधार है।

 

संबंधित समाचार