लखनऊ की तीन टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची:स्पोर्ट्स हॉस्टल और मंडल ने किया टॉप
आज होगा बरेली और स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी से मुकाबला
लखनऊ, अमृत विचार: स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और लखनऊ मंडल की टीमें जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। तीनों ही टीमों में अपने पूल में शीर्ष पर हैंं। बरेली मंडल, स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी और बस्ती मंडल ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली है। सोमवार को क्वार्टर फाइनल में में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम बरेली मंडल, लखनऊ मंडल की टीम स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की टीम स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी से भिडे़गी।
खेल निदेशालय और प्रदेश हॉकी संघ की देखरेख में चल रही प्रतियोगिता में विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में चल रही है। रविवार को पहले मुकाबले में मेरठ मंडल ने शानदार संयोजन और मजबूत डिफेंस के दम पर चित्रकूट मंडल को 4-0 से शिकस्त दी। सहारनपुर मंडल ने बेहतरीन तालमेल के साथ खेल दिखाते हुए अलीगढ़ मंडल को 4-0 से पराजित किया। टूर्नामेंट के हाई-स्कोरिंग मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने वाराणसी मंडल को 6-1 से हराया। एक अन्य मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए कानपुर मंडल को 8–0 से मात दी। बस्ती मंडल ने झांसी मंडल को 4-1 से हराया। मिर्जापुर मंडल ने देवीपाटन मंडल को 2-0 से पराजित किया। रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर मंडल ने आगरा मंडल को 2-1 से हराया, जबकि कड़े संघर्ष वाले मैच में मुरादाबाद मंडल ने अयोध्या मंडल को 2–1 को पराजित किया।
