Lucknow News: मौलाना कल्बे जवाद के नाम पर 12 लाख रुपये की छात्रवृत्ति देगा शिया वक्फ बोर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रमुख शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद को इमाम ख़ुमैनी अवॉर्ड हासिल होने पर उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने मुबारकबाद पेश की। इस मौक़े पर उन्होंने मौलाना कल्बे जवाद को शॉल उढ़ाकर गुलदस्ता भेंट किया।

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने समाज के लिए की गई मौलाना जवाद की सेवाओं को देखते हुए यह एलान किया है कि बोर्ड मेधावी विद्यार्थियों के लिए मौलाना सैयद कल्बे जवाद इल्मी स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। इस छात्रवृत्ति के लिए पहले साल 12 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। यह राशि हर साल दुगनी होती जाएगी। इस धनराशि से गरीब तबके के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के मौके दिए जाएंगे।

बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने कहा कि मौलाना सैयद कल्बे जवाद ने अपनी पूरी ज़िंदगी दीन, इल्म, हक़, एकता और नौजवानों के मार्गदर्शन के लिए वक़्फ़ कर दी। उनकी बे-लौस ख़िदमात सिर्फ़ शिया समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए रहीं।

संबंधित समाचार