IND W VS SL W : भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, कमालिनी का डेब्यू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिरुवनंतपुरम। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को भारत के खिलाफ पांचवे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। श्रीलंका की कप्तनी चामरी अटापट्टू ने बताया कि इनोका राणावीरा और मल्की मदारा टीम में वापस आई हैं, जबकि मालशा शेहानी और काव्या कविंदी को आराम दिया गया है। 

अटापट्टू ने टॉस जीतकर कहा, "हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया क्योंकि हमने पिछले मैच में थोड़ा अच्छा क्रिकेट खेला था। हमने इस सीरीज में बहुत कुछ सीखा है। हम विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ खेल रहे हैं, इसलिए हम हर मैच में बहुत कुछ सीखते हैं। मुझे लगता है कि ये मौके युवाओं के लिए बहुत अच्छे हैं और हम उन गलतियों से सीखते हैं। इसलिए हम अगले साल सकारात्मक चीजों के साथ घर जाएंगे। हमारी टीम में दो बदलाव हैं। इनोका रणावीरा और मल्की मदारा, मालशा शेहानी और काव्या कविंदी की जगह टीम में वापस आई हैं।" 

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि भारत की ओर से 17 वर्षीय जी कमालिनी पदार्पण कर रही हैं। स्नेह राणा टीम में वापस आयी हैं, जबकि रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया है। हरमनप्रीत ने कहा, "हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं। यह हमारे लिये ज़रूरी मैच है इसलिये हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे। हमने इस सीरीज़ की शुरुआत जैसे की थी, वैसे ही हम इसे खत्म करना चाहते हैं। उम्मीद है हम उसी लय को बनाए रखेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। आज हमारी टीम में दो बदलाव हैं। स्मृति और रेणुका को आराम दिया गया है। कमालिनी पदार्पण करने वाली हैं और स्नेह राणा वापस आई हैं।

श्रीलंका महिला (एकादश) : हासिनी परेरा, चामरी अटापट्टू (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना (पदार्पण), निमाशा मदुशानी, इनोका रणावीरा, मल्की मदारा

भारत महिला (एकादश) : शेफाली वर्मा, जी कमालिनी, ऋचा घोष (पदार्पण), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी शादाब।

संबंधित समाचार