नए साल जश्न के बीच ईरान में विरोध प्रदर्शन, तीसरे दिन कई गिरफ्तारियां और छात्रों पर हमला, जानिए क्या हैं पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

तेहरान। आर्थिक तंगी और राष्ट्रीय मुद्रा में भारी गिरावट के कारण ईरान में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में तीसरे दिन मंगलवार को यूनिवर्सिटी छात्र भी शामिल हुए, जबकि प्रशासन ने बल प्रयोग किया और कई गिरफ्तारियां कीं। ईरान भर में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन फैल गये, जिनमें तेहरान और अन्य शहरों में दुकानदारों की बढ़ती हड़ताल के बीच यूनिवर्सिटी और व्यावसायिक जिले मुख्य केंद्र बनकर उभरे। 

मानवाधिकार और छात्र समूहों ने कहा कि तेहरान के शूश स्क्वायर के पास कम से कम 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। राजधानी की यूनिवर्सिटी में भी पांच छात्रों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से चार को बाद में रिहा कर दिया गया। ईरान इंटरनेशनल ने छात्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि तेहरान की अमीरकबीर यूनिवर्सिटी में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के बसीज मिलिशिया ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्र सरकार विरोधी नारे लगाते, सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधियों के कार्यालय से जुड़े संकेतों को हटाते और कैंपस के गेट पर सुरक्षा बलों का सामना करते दिखे। कुछ वीडियो ऐसे भी थे, जिनमें भीड़ के आगे बढ़ने पर सुरक्षाकर्मी पीछे हटते दिखे। कुछ में सुरक्षा बलों को आंसू गैस छोड़ते और कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाते देखा गया। ये विरोध प्रदर्शन सरकार की उस घोषणा के साथ हुए, जिसमें कहा गया कि बुधवार को राजधानी सहित लगभग 25 प्रांतों में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। 

अधिकारियों ने कहा कि यह कदम भीषण ठंड के बीच ऊर्जा बचाने के लिए आवश्यक था, हालांकि आधिकारिक मौसम आंकड़ों में तापमान में कोई खास गिरावट नहीं दिखी। रिपोर्ट के अनुसार, देशव्यापी प्रदर्शन रविवार को शुरू हुए जब तेहरान के कई मॉल और बाद में ग्रैंड बाज़ार के दुकानदारों ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रियाल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के जवाब में हड़ताल शुरू कर दी। 

ईरान इंटरनेशनल के अनुसार, तेहरान, करज, केशम द्वीप, इस्फ़हान, केरमानशाह, शिराज, यज़्द, केरमान और कई अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन दर्ज किये गये हैं। रिपोर्ट में सरकारी प्रवक्ता फातिमा मोहजरानी के हवाले से कहा गया कि सरकार व्यापक निराशा को स्वीकार करती है और विरोध प्रदर्शन 'तीव्र आर्थिक दबाव' को दर्शाते हैं। 

राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने और उनकी 'जायज' मांगों को सुनने का निर्देश दिया है। बाद में उन्होंने मंगलवार को व्यापार अधिकारियों के एक चुने हुए समूह के साथ एक बैठक में भाग लिया। ये प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहने की संभावना है, क्योंकि कई ईरानी व्यवसायों ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वे आंदोलन के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

ये भी पढ़े : 
Happy New Year in New Zealand: आतिशबाजी के साथ ऑकलैंड शहर में नये साल 2026 की शुरुआत

संबंधित समाचार