जयपुर, शिमला और मनाली नहीं... युवाओं को भा रही रामनगरी की आध्यात्मिक गर्माहट, नए साल पर चढ़ा सेल्फी फीवर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: रामनगरी अब सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि युवाओं का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बन चुकी है। जहां कभी जयपुर, शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन नए साल और छुट्टियों में युवाओं की पहली पसंद होते थे। अब रामलला के दर्शन और भव्य राम मंदिर की आभा ने सब कुछ बदल दिया है। प्रतिष्ठा द्वादशी और नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर यहां उमड़ी अपार भीड़ ने इस बदलाव को साफ साबित कर दिया।

31 दिसंबर 2025 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई गई। इस खास मौके पर सुबह से ही लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। ठंड और कोहरे के बावजूद युवा पीढ़ी खासा उत्साहित दिखी। राम मंदिर परिसर, राम की पैड़ी, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और सरयू घाट हर जगह युवाओं की भीड़ छाई रही।

विशेष बात यह कि इनमें बड़ी संख्या में 18 से 35 वर्ष के युवा थे, जो पारंपरिक पर्यटन स्थलों को छोड़कर आध्यात्मिक यात्रा को चुन रहे हैं। अयोध्या अब न सिर्फ धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि युवाओं के लिए ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन बन चुकी है। जहां पहले वीकेंड पर पहाड़ों की ठंडक याद की जाती थी, वहीं अब रामनगरी की आध्यात्मिक गर्माहट युवाओं को खींच रही है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने की होड़

-युवाओं में सेल्फी फीवर का आलम यह है कि लता चौक पर लगी वीणा, राम पथ पर सजी रोशनी, और सरयू तट पर जलते दीपक, हर जगह फोटो खींचने और सोशल मीडिया पर शेयर करने की होड़ मची हुई है। कई युवा बताते हैं, पहले नए साल पर पार्टी या पहाड़ों पर घूमना पसंद था, लेकिन अब रामलला के दर्शन के बाद मन को जो शांति मिलती है, वो कहीं नहीं।

अयोध्या आना ट्रेंड बन गया है : राहुल

-दिल्ली से आए युवा राहुल ने बताया योगी सरकार के विकास ने अयोध्या को इतना सुंदर और सुविधा संपन्न बना दिया है कि यहां आना अब ट्रेंड बन गया है। अब बहुत से राज्य में लोग योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहने लगे हैं।
अगले वर्ष पत्नी को लेकर आऊंगा: अर्जुन

-नैनीताल से आए अर्जुन ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करते हैं। दोस्तों के साथ दर्शन को पहुंचे हैं। कहा, अयोध्या बहुत ही अच्छा दर्शनीय स्थल लगा। बताया अगले वर्ष उनकी शादी है। वह सबसे पहले दर्शन करने अयोध्या ही आयेंगे।

स्थानीय लोग बोले, गर्व है कि हम अयोध्या के हैं

-इस अवसर पर स्थानीय लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। स्थानीय निवासी प्रकाश तिवारी ने कहा प्रभु रामलला के दर्शन से मन को शांति मिलती है, आज का दिन हमारे लिए स्वर्ग जैसा है। स्थानीय दुकानदार सुमित्रा देवी ने भावुक होकर बताया कि हमारी पीढ़ियों की प्रार्थना आज फलीभूत हुई है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राममय अयोध्या देखकर गर्व हो रहा है।

ये भी पढ़े : 
यूपी परिवहन की बड़ी छलांग: 55 करोड़ यात्रियों के लिए सिटिजन फर्स्ट के तहत बस स्टेशनों पर बेहतर होगी सुविधा 

संबंधित समाचार