Bareilly: रुहेलखंड विश्वविद्यालय का शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक बढ़ा
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शीतकालीन अवकाश को कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर 5 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 25 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित हुआ था।
कुलसचिव हरीश चंद ने आदेश जारी किया कि सिर्फ शिक्षकों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है। इस दौरान विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होती रहेंगी।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को अवकाश के दिनों में परीक्षा ड्यूटी करने के कारण एक दिन के सापेक्ष में एक अवकाश प्रदान किया जाएगा।
